Newslaundry Hindi

श्री श्री के श्रीमुख से बिन मांगी सलाह

श्री श्री रविशंकर का यह कहना कि अगर अयोध्या विवाद का फैसला हिंदुओं के हित में नहीं आया तो देश में गृहयुद्ध फैल सकता है, असल में अदालत की अवमानना और केस को प्रभावित करने की कोशिश है. श्री श्री अतीत में भी अयोध्या विवाद में मध्यस्थ बनने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन इस बार जो उन्होंने बयान दिया है, उसने एक साथ कई सीमाएं तोड़ दी हैं. इसी पर आधारित है इस बार की टिप्पणी.