Newslaundry Hindi

एनएल टिप्पणी: सियासत का महाभियोग

कांग्रेस पार्टी समेत सात विपक्षी दलों द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया. इसके साथ ही जस्टिस दीपक मिश्रा के भविष्य को लेकर चल रही अटकलें फिलहाल थमती दिख रही हैं. गौरतलब है कि लगभग पंद्रह दिन पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया था कि कांग्रेस पार्टी महाभियोग नहीं लाएगी. लेकिन जज लोया के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वतंत्र जांच की याचिका ठुकराने के अगले ही दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने की घोषणा फिर से कर दी गई. इससे कांग्रेस के ऊपर इस मामले के राजनीतिकरण के आरोप लग रहे हैं. क्या महाभियोग लाया जाना तर्कसंगत था. देखिए यह टिप्पणी.