Newslaundry Hindi
सीबीआई ने मारा सीबीआई पर छापा
केंद्र सरकार ने सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को छुट्टी पर भेज दिया है. दोनों के बीच काफी समय से खिंची तलवारें अब आपस में टकराने लगी थीं. सीबीआई ने राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनके दफ्तर पर छापा मारा था. साथ ही अस्थाना के सहयोगी रहे सीबीआई के डीसीपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आलोक वर्मा ने राकेश अस्थाना के प्रमोशन का विरोध यह कहते हुए किया था कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इस बाबत उन्होंने सीवीसी को भी अपनी सलाह भेजी थी. लेकिन उनकी सलाह को नजरअंदाज कर राकेश अस्थाना को प्रमोशन दिया गया. अस्थाना के ऊपर बदनाम मांस व्यापारी मोइन कुरैशी से 3 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है. इस झगड़े को शुरुआत से समझने के लिए यह वीडियो जरूरी है.
Also Read
-
‘Full enjoy bhai’: Free birds or civic nuisance? Why Indian tourists are hated worldwide
-
‘Hindu ekta khatre mein’: How TV news rewrote UGC’s equity norms
-
Only 3 meetings on Delhi’s air crisis. But guess how many air purifiers in ministry’s office
-
समता के नाम पर 'संग्राम': यूजीसी के नियमों से क्यों बरपा हंगामा
-
फर्स्टपोस्ट की मैनेजिंग एडिटर का पद छोड़ेंगी पलकी शर्मा, खुद का नया वेंचर लाने की तैयारी