Newslaundry Hindi

एनएल चर्चा 56: ममता-सीबीआई विवाद, मार्कंडेय काटजू और अन्य


इस हफ्ते चर्चा का मुख्य विषय रहा पश्चिम बंगाल में सीबीआई का अनपेक्षित छापा, नतीजे में सीबीआई टीम की गिरफ्तारी और साथ में ममता बनर्जी का सत्याग्रह. ममता बनर्जी ने अपने पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को पूरे हिंदुस्तान में सुर्खी बना दिया. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई से संबंधित एक लेख लिखा जिसे किसी भी भारतीय मीडिया ने प्रकाशित नहीं किया. इस लेख में मुख्य न्यायाधीश से 4 सवाल पूछे गए थे. इसको लेकर मार्कंडेय काटजू ने भारतीय मीडिया के चरित्र, कार्यशैली पर काफी तीखा प्रहार किया. साथ ही राहुल गांधी का नितिन गडकरी के बयान को समर्थन और ट्विटर पर हुई बहस और अन्ना हज़ारे का रालेगण सिद्धि में अनशन आदि विषय इस बार की एनएल चर्चा के केंद्र में रहे.

चर्चा में इस बार वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा पहली बार मेहमान के रूप में हमारे साथ जुड़े. झा एक स्वतंत्र पत्रकार हैं. साथ ही पत्रकार और लेखक अनिल यादव और न्यूज़लॉन्ड्री के स्तंभकर आनंद वर्धन भी चर्चा में शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया.

सीबीआई और ममता बनर्जी के जुड़े टकराव पर बातचीत करते हुए अतुल ने आनंद से कहा, “सीबीआई ने कोलकाता के पुलिस प्रमुख राजीव कुमार के यहां छापा मारा. जवाब में बंगाल की पुलिस ने सीबीआई अधिकारियों को ही गिरफ्तार कर लिया. भाजपा कह रही है ये एक संवैधानिक संकट है, तृणमूल वाले कह रहे है ये लोकतंत्र की हत्या है. विरोध में ममता बनर्जी सत्याग्रह पर बैठ गईं. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन साथ में अजीब बात यह रही कि राजीव कुमार भी सत्याग्रह पर बैठ गए. एक पुलिस अधिकारी का इस तरह से सत्याग्रह पर बैठ जाना क्या बताता है?”

आनंद ने इस स्थिति को पुलिस के राजनीतिकरण से जोड़ते हुए कहा, “जितनी भी अखिल भारतीय सेवाएं हैं, आईएएस, आईपीएस आदि, यह सभी अचार संहिता नियम 1968 से जुड़ी हैं. पहले राजनैतिक वर्ग और अधिकारी तंत्र दोनों का एक हद तक तालमेल था क्योंकि एकमात्र शक्तिशाली पार्टी कांग्रेस थी. अब राज्यों के स्तर पर राजनीति का स्थानीयकरण हुआ है, इसके फलस्वरूप अधिकारियों का भी बंटवारा हुआ है. अधिकारी जातीय खेमों में भी बंटे हुए हैं. सबसे ज़्यादा राजनीतिकरण पुलिस का इसलिए दिखता है क्योंकी रोज़मर्रा के जीवन में लोगों का राज्य के अंग के तौर पर सबसे ज्यादा सामना पुलिस से ही होता है. राजीव कुमार का अनशन पर बैठना तो सही नहीं है पर यह अभूतपूर्व भी नहीं है.”

चर्चा को आगे बढ़ाते हुए अतुल कहते हैं, “एक बात और है. एक हफ्ते पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता में जिस तरह से समूचे विपक्ष की गोलबंदी की थी, उसने भी कहीं न कहीं हलचल पैदा कर दी थी केन्द्र सरकार के भीतर. यह भी एक वजह है ममता और मोदी के टकराव की.”

अनुरंजन जा यहां पर हस्तक्षेप करते हुए कहते हैं, “केन्द्र की सरकार जिस तरीके से अभी चल रही है, चुनाव बिलकुल सिर पर है और सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता कहते हैं की वो स्लॉग ओवर के छक्के लगा रहे हैं. तो उनके हिसाब से तो यह सब छक्का है, अब वो नो बॉल पर मार रहे है या वो बॉउंड्री पर कैच हो रहे हैं, ये किसी को नहीं पता है. ये सब बाद में पता चलेगा. लेकिन हो ये रहा है की जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले दो-तीन महीने में एक्टिव हुई है, खासकर विपक्षी पार्टियों को लेकर, वह काम उसे 4 साल पहले करना चाहिए था. आप 5 साल सत्ता में रहे. जिन आधार पर आप सत्ता में आए उनको लेकर आपने 5 सालों में कुछ किया नहीं. और फिर आप अचानक आ कर कहने लगे कि भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे है और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए कि उसके भी कुछ नियम और कानून तय हैं. यह सही बात है कि ममता जिस तरह से विपक्ष की गोलबंदी कर रही हैं उसपे सबकी नज़र है. सबको पता है अगर विपक्ष एकजुट हो गया तो बहुत बड़ा नुकसान हो जायगा.”

इस पर अनिल यादव आम जनता के नजरिए को परिभाषित करते हुए कहते हैं, “आम जनता खूब समझती है. पुलिस हो, सीबीआई हो या और भी कोई एनफोर्समेंट एजेंसी हो, जिसकी भी सरकार होती है वो इनका अपने पक्ष में खूब इस्तेमाल करता है. अपने निजी लाभ के लिए बिना किसी झिझक इस्तेमाल करती है. पब्लिक बहुत अच्छे से जानती है. इस मामले में भी यही हो रहा है पिछले पांच साल में हमने सेना का राजनीतिकरण देखा. सर्जिकल स्ट्राइक इतना गोपनीय काम था जिसे पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता था उसका राजनीतिकरण कर दिया गया. सर्जिकल स्ट्राइक को पुरे देश में एक दिवस के रूप में मनाया गया, सेना अध्यक्ष से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा गया और वो राजनैतिक बयान देते नज़र आए.”

अनिल आगे कहते हैं, “जनता इस बात को समझती है कि इस मामले में जो हो रहा है वह विपक्ष के साथ एक ब्लैकमेलिंग जैसी स्थिति केन्द्र सरकार ने पैदा कर दी है. अगर आप चुप नहीं रहते, अगर आप हमारे खिलाफ बोलते हैं तो हम आपको दंडित करेंगे, आपके आर्थिक स्रोतों को नष्ट करेंगे और आपकी विश्वसनीयता को ख़त्म करेंगे. इस बात को ममता ने समय रहते भांप लिया. उन्होंने दिखाया कि मोदीजी आप होंगे प्रधानमंत्री, होंगे पावरफुल लेकिन बंगाल में हम आपके आधिकारों को नहीं मानते और जनता में भी इसका एक संदेश गया की एक दो जगहें हैं जहां मोदी की नहीं चलती. यह संदेश देने में ममता कामयाब रहीं.”

नितिन गडकरी का बयान और अन्ना हज़ारे पर भी पैनल के बीच चर्चा हुई. आनंद वर्धन और अनुरंजन झा ने इस चर्चा में अपने दिलचस्प अनुभव साझा किए. अन्य विषयों पर पैनल की विस्तृत राय जानने के लिए पूरी चर्चा सुने.

पत्रकारों की रायक्या देखासुना व पढ़ा देखा जाय:  

अनुरंजन झा

रामलीला मैदान : अनुरंजन झा

दी पॉवर ऑफ़ सबकॉन्सियस माइंड : जोसफ मर्फी

वह भी कोई देस है महराज: अनिल यादव

आनंद वर्धन :

80 देशों में आंतरिक प्रवास पर सर्वेक्षण रिपोर्ट: मैगी वॉटर और जेम्स डील

व्हाई यू मे नॉट नो दैट अन्ना इज़ ऑन अ फ़ास्ट : मनु जोसफ़

अनिल यादव

अमौसा के मेला: कैलाश गौतम

अपार ख़ुशी का घराना :अरुंधति राय

अतुल चौरसिया

फोर क्वेश्चन फॉर रंजन गोगई : मार्कंडेय काटजू

प्रोड्यूसर : कार्तिक निझावन

साउंड रिकॉर्डिस्ट : अनिल

एडिटर : सैम