Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Newslaundry Hindi

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति बने एबीयू के उपाध्यक्ष

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति को बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े प्रसारण संघों में शुमार ‘एशिया-प्रशांत प्रसारण संघ’ (एबीयू) का उपाध्यक्ष चुना गया है. उन्हें तीन साल के लिये एबीयू का उपाध्यक्ष चुना गया है. उनका कार्यकाल तत्काल प्रभाव से शुरू हो गया है. सूचना एवं

प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर वेम्पति को बधाई दी है. बता दें कि प्रसार भारती भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक प्रसारण एजेंसी है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इस बारे में एक बयान जारी किया है. कहा गया है कि प्रसार भारती ने आज सीईओ शशि शेखर वेम्पति को दुनिया के सबसे बड़े प्रसारण संघों में शुमार एशिया-प्रशांत प्रसारण संघ का उपाध्यक्ष चुने जाने पर एक और वैश्विक हासिल की है.

मंत्रालय ने लिखा- "कोविड-19 के चलते बुधवार को डिजिटल माध्यम से हुई संघ की महासभा के दौरान चुनाव हुआ. एशिया-प्रशांत प्रसारण संघ की स्थापना 1964 में प्रसारण संगठनों के पेशेवर संघ के रूप में हुई थी. इसके 57 देशों और क्षेत्रों में 286 से अधिक सदस्य हैं. इसकी करीब तीन अरब आबादी तक पहुंच है."

गौरतलब है कि मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर स्थित एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन दुनिया में सबसे बड़े प्रसारण संगठनों में से एक है.

Also Read: गाजीपुर बॉर्डर: किसान आंदोलन के कई रंग

Also Read: किसान अगर खेती कर रहा है तो पत्रकार वहां क्‍या कर रहा है?

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति को बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े प्रसारण संघों में शुमार ‘एशिया-प्रशांत प्रसारण संघ’ (एबीयू) का उपाध्यक्ष चुना गया है. उन्हें तीन साल के लिये एबीयू का उपाध्यक्ष चुना गया है. उनका कार्यकाल तत्काल प्रभाव से शुरू हो गया है. सूचना एवं

प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर वेम्पति को बधाई दी है. बता दें कि प्रसार भारती भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक प्रसारण एजेंसी है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इस बारे में एक बयान जारी किया है. कहा गया है कि प्रसार भारती ने आज सीईओ शशि शेखर वेम्पति को दुनिया के सबसे बड़े प्रसारण संघों में शुमार एशिया-प्रशांत प्रसारण संघ का उपाध्यक्ष चुने जाने पर एक और वैश्विक हासिल की है.

मंत्रालय ने लिखा- "कोविड-19 के चलते बुधवार को डिजिटल माध्यम से हुई संघ की महासभा के दौरान चुनाव हुआ. एशिया-प्रशांत प्रसारण संघ की स्थापना 1964 में प्रसारण संगठनों के पेशेवर संघ के रूप में हुई थी. इसके 57 देशों और क्षेत्रों में 286 से अधिक सदस्य हैं. इसकी करीब तीन अरब आबादी तक पहुंच है."

गौरतलब है कि मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर स्थित एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन दुनिया में सबसे बड़े प्रसारण संगठनों में से एक है.

Also Read: गाजीपुर बॉर्डर: किसान आंदोलन के कई रंग

Also Read: किसान अगर खेती कर रहा है तो पत्रकार वहां क्‍या कर रहा है?