Newslaundry Hindi

सिंघु बॉर्डर पर रिपोर्टिंग कर रहे दो पत्रकारों को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर रिपोर्टिंग कर रहे स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया और ऑनलाइन न्यूज़ इंडिया के धर्मेद्र सिंह को हिरासत में लिया है.

कारवां पत्रिका के पत्रकार प्रभजीत ने न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में बताया कि, "शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा को लेकर वह आज फॉलोअप स्टोरी कर रहा था. जिसको लेकर उसने सुबह इलाके के कई पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की थी. आज हम दोनों बॉर्डर पर रिपोर्टिंग करने के लिए आए थे, वह संघर्ष कमेटी कैंप की तरफ रिपोर्टिंग कर रहे थे."

प्रभजीत कहते हैं, "उन्हें मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस ने मनदीप के साथ हाथापाई की. इस दौरान पुलिस ने एक अन्य पत्रकार को भी हिरासत में ले लिया."

न्यूज़लॉन्ड्री संवाददाता निधि सुरेश ने इस मामले पर आंदोलन कर रहे अन्य किसानों से बात की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पत्रकार, हमला करने वाले लोगों की फोटो और वीडियो बना रहे थे. उसी दौरान उसकी पुलिस से बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस उसे और उसके साथ मौजूद एक अन्य पत्रकार को पकड़ कर ले गई.

किसान मजूदर संघर्ष के महासचिव सिंह पंढेर ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि यह आंदोलन में पहली बार है जब पुलिस ने किसी पत्रकार को पकड़ा है. हमारे पास मनदीप का फोन और धर्मेन्द्र का आईडी कार्ड है. इस खबर के बारे में और अपडेट का इंतजार हैं.

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर रिपोर्टिंग कर रहे स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया और ऑनलाइन न्यूज़ इंडिया के धर्मेद्र सिंह को हिरासत में लिया है.

कारवां पत्रिका के पत्रकार प्रभजीत ने न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में बताया कि, "शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा को लेकर वह आज फॉलोअप स्टोरी कर रहा था. जिसको लेकर उसने सुबह इलाके के कई पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की थी. आज हम दोनों बॉर्डर पर रिपोर्टिंग करने के लिए आए थे, वह संघर्ष कमेटी कैंप की तरफ रिपोर्टिंग कर रहे थे."

प्रभजीत कहते हैं, "उन्हें मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस ने मनदीप के साथ हाथापाई की. इस दौरान पुलिस ने एक अन्य पत्रकार को भी हिरासत में ले लिया."

न्यूज़लॉन्ड्री संवाददाता निधि सुरेश ने इस मामले पर आंदोलन कर रहे अन्य किसानों से बात की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पत्रकार, हमला करने वाले लोगों की फोटो और वीडियो बना रहे थे. उसी दौरान उसकी पुलिस से बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस उसे और उसके साथ मौजूद एक अन्य पत्रकार को पकड़ कर ले गई.

किसान मजूदर संघर्ष के महासचिव सिंह पंढेर ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि यह आंदोलन में पहली बार है जब पुलिस ने किसी पत्रकार को पकड़ा है. हमारे पास मनदीप का फोन और धर्मेन्द्र का आईडी कार्ड है. इस खबर के बारे में और अपडेट का इंतजार हैं.