Newslaundry Hindi

रेप के आरोपी ईटी नाउ के एंकर के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

ईटी नाउ के एंकर वरुण हिरेमथ के खिलाफ दिल्ली की स्थानीय अदालत ने बलात्कार के एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने फरार वरुण पर इनाम राशि भी बढ़ा दी है. वह पिछले 23 फरवरी से फरार चल रहा है. कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा, "पीड़िता ने आरोपी के साथ पिछले यौन संबंधों को लेकर सहमति नहीं जताई थी".

22 वर्षीय शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि हिरेमथ ने उसके साथ 20 फरवरी को दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक फाइव स्टार होटल में बलात्कार किया था. शिकायत दर्ज होने के बाद से पत्रकार फरार है.

पुलिस ने पत्रकार को खोजने के लिए मुंबई में अपनी कई टीमें भेजीं हैं लेकिन अभी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था, "चूंकि महिला ने अदालत के सामने कहा है कि उसने यौन संबंधों के लिए सहमति नहीं दी थी, इसलिए अदालत यह मान लेगी कि उसने सहमति नहीं दी है".

हालांकि पत्रकार की तरफ से बार-बार यह तर्क देने के कोशिश की गई कि यौन संबंध सहमति से बनाया गया है. लेकिन कोर्ट ने उसे नकार दिया.

Also Read: दिल्ली पुलिस ने द ट्रिब्यून की पत्रकार के खिलाफ दर्ज केस लिया वापस

Also Read: एसटीएफ ने यूएपीए के तहत पत्रकार कम्पन समेत 8 के खिलाफ दायर की 5 हजार पन्नों की चार्जशीट