पत्रकार आशुतोष नेगी की फोटो
Khabar Baazi

उत्तराखंड पुलिस ने पत्रकार आशुतोष नेगी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने पत्रकार आशुतोष नेगी को गिरफ्तार कर लिया है. आशुतोष, साल 2022 से अंकिता भंडारी की हत्या के मामले को कवर कर रहे थे. इस हत्याकांड के तार सत्ताधारी दल भाजपा के एक नेता से जुड़ते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आशुतोष पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि, “आशुतोष की मंशा संदिग्ध है और लगता है कि उनका उद्देश्य समाज में अराजकता और कलह के बीज बोना है.”

बता दें कि 19 वर्षीय अंकिता भंडारी भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या के वंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी. आरोप है कि पुलकित साथ उसकी बहस हुई थी. जिसके बाद पुलकित ने उसे धक्का मारकर नहर में गिरा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. 

कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार का “आम जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास” बताया है. तो वहीं भाजपा के राज्य के पार्टी प्रमुख ने कहा कि यह गिरफ्तारी मर्डर केस से संबंधित नहीं है. 

Also Read: फ्रांसीसी पत्रकार वेनेसा की याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब तलब

Also Read: सालों बाद जेल से बाहर आए कश्मीरी पत्रकार आसिफ सुल्तान