Sansad Watch Hindi

ब्लॉकबस्टर मंडे: जगदीप धनखड़ का इस्तीफा और विपक्ष का हंगामा

मानसून सत्र की ओपनिंग सीधी-साधी नहीं, ब्लॉकबस्टर रही.पहले ही दिन प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा से कल्टी मार गए. और इससे पहले विपक्ष संभल पाता उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनका साथ छोड़ते हुए इस्तीफ़ा दे डाला. धनखड़ के इस्तीफे की टाइमिंग, कारण और मैसेज- तीनों पर अब अटकलें तेज़ हैं. लेकिन सच क्या है. संसद के पहले ही दिन ऐसा क्या हो गया कि धनखड़ जी के इस्तीफा देने की नौबत आ गई. 

हालांकि, संसद सत्र के शुरू होते ही विपक्ष लगातार पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में चल रहे इलेक्शन कमीशन के एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करता रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में सवाल भी पूछ लिया. लेकिन क्या उनको जवाब मिला? आखिर क्यों प्रधानमंत्री सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बाहर चले गए? जानने के लिए देखिए संसद सत्र  की इन तमाम घटनाओं, राजनीति और संसद के हाई-वोल्टेज ड्रामे पर हमारा खास प्रोग्राम संसद वॉच.

Also Read: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बीच सत्र में इस्तीफा, राजनीतिक हलकों में कयासों का दौर

Also Read: संसद की स्थाई समिति ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए जानकारी मांगी