Newslaundry Hindi

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने की अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा

देश के एडिटोरियल लीडर्स की सबसे बड़ी संस्था, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक प्रेस नोट जारी कर मुंबई पुलिस की रिपब्लिक मीडिया ग्रुप के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा की है. गौरतलब है कि आज सुबह 2018 के एक आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को मुम्बई स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है.

गिल्ड ने बयान जारी कर कहा, “बुधवार सुबह पुलिस द्वारा रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी से एडिटर गिल्ड हतप्रभ है. गोस्वामी को उनके मुम्बई स्थित घर से सुसाइड के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह बेहद चिंताजनक है और हम इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं.”

गिल्ड आगे लिखता है, “गिल्ड महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील करता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि गोस्वामी के साथ सही बर्ताव होगा और राज्य की सत्ता, मीडिया की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के खिलाफ काम नहीं करेगी.” इस दौरान रिपब्लिक मीडिया ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान अर्णब और उनके परिवार के सदस्यों से मारपीट भी की है. और ये महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल है.

Also Read: रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Also Read: रिपब्लिक टीवी को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया में दो-फाड़