News Potli

न्यूज़ पोटली 460: करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो की मांग, कांग्रेस के नए अध्यक्ष और गूगल पर जुर्माना

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह एक डीजल से भरा टैंकर पलट गया. इसके बाद लोग बर्तनों में डीजल भरने लगे. तभी टैंकर में ब्लास्ट हो गया और उसके चीथड़े उड़ गए. नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना पद संभाला. अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार से मांग की है कि नए नोटों पर महात्मा गांधी के साथ-साथ मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की तस्वीरें भी छापी जाएं. कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और म्यांमार में सेना ने स्थानीय लोगों पर ही हमला कर दिया. 

होस्ट: बसंत कुमार

प्रोड्यूसर: तहरीम रोशन  

एडिटिंग: हसन बिलाल

आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts TuneIn Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn Podcast Addict Headfone

एक अच्छे स्तर की प्रमाणिक पॉडकास्ट बनाना, परिश्रम के साथ-साथ महंगा काम भी है. हम आपके लिए और कई अवार्ड जीतने वाली और रोचक पॉडकास्ट ला सकें, इसमें हमारा सहयोग करें. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें.

Also Read: “देख रहा है बिनोद”: पंचायत से कल्ट-कथा बनने की दास्तान

Also Read: क्या क्लाइमेट चेंज की जंग में भारत को सुनक से कोई उम्मीद करनी चाहिए?