Newslaundry Hindi

कर्नाटक का एग्ज़िट पोल: कहीं भाजपा, कहीं कांग्रेस

शनिवार की शाम छह बजते ही ज्यादातर समाचार चैनलों के परदे बिगुल, दुंदुभी से हुंकार उठे. यह कर्नाटक में मतदान खत्म होने की मुनादी थी, साथ ही यह अपनी शिक्षित, अशिक्षित, अर्धशिक्षित सर्वेक्षणों को परदे पर उतारने का भी वक्त था. ऐसा कहने की वजह ये है कि हमारे देश में होने वाले ज्यादातर सर्वेक्षणों की तथ्यात्मकता, उनकी वैज्ञानिक पद्धति, उनके आकलन में अपारदर्शिता जैसे कई मसले अभी तक हल नहीं हो सके हैं. विशेषकर भारत जैसे बहुपरतीय, जटिल, बहुधार्मिक, बहुजातीय समाज में जहां राजनीतिक पसंद-नापसंद के पैमाने बेहद उलझे हुए हैं वहां पश्चिम पद्धति के किसी सर्वेक्षण मॉडल को अपना कर कोई सटीक राय या निष्कर्ष दे पाना यूं भी बहुत मुश्किल है.

जिस अभियान में नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह पिछले दो महीनों से पसीना बहा रहे थे, उसका फल कैसा होगा इसका एक अनुमान एग्ज़िट पोल के जरिए ज्यादातर समाचार चैनलों ने पिर भी दिखाया. उनके इस साहस के लिए सलाम. उन कहानियों की फेहरिस्त अब लंबी हो चुकी है जिनमें ऐसे सर्वेक्षणों की महत्ता, सार्थकता या सटीकता लुप्त रहती है. पर चैनल इस रिवाज को जिंदा किए हुए हैं, अपने संसाधनों को झोंक कर वे इस रस्म को पूरा करते हैं. कर्नाटक चुनाव भी इस रस्मी कवायद से अछूता नहीं रहा. तो पेश है हमारे तमाम चैनलों का एग्ज़िट पोल सिलसिलेवार.

कर्नाटक चुनाव पर कुल छह मीडिया संस्थानों ने अपने एग्ज़िट पोल जारी किए हैं. पोल के आंकड़ों के हिसाब से बाजी कांग्रेस और भाजपा के बीच 3-3 से टाइ हो गई है. पर क्या जनता ने अपना फैसला टाइ में दिया होगा? ईवीएम वाला जाने, आप तो सबके आंकड़े पर नज़र फेरिये-

रिपब्लिक टीवी – जन की बात

टाइम्स नाउ – वीएमआर

आज तक – एक्सिस माई इंडिया

इंडिया न्यूज़ – सीएनएक्स

एबीपी न्यूज़

इंडिया टीवी – सी वोटर