दिन ब दिन की इंटरनेट बहसों और विवादों पर न्यूज़लॉन्ड्री की संक्षिप्त टिप्पणी.
केंद्र सरकार ने सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को छुट्टी पर भेज दिया है. दोनों के बीच काफी समय से खिंची तलवारें अब आपस में टकराने लगी थीं. सीबीआई ने राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनके दफ्तर पर छापा मारा था. साथ ही अस्थाना के सहयोगी रहे सीबीआई के डीसीपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आलोक वर्मा ने राकेश अस्थाना के प्रमोशन का विरोध यह कहते हुए किया था कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इस बाबत उन्होंने सीवीसी को भी अपनी सलाह भेजी थी. लेकिन उनकी सलाह को नजरअंदाज कर राकेश अस्थाना को प्रमोशन दिया गया. अस्थाना के ऊपर बदनाम मांस व्यापारी मोइन कुरैशी से 3 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है. इस झगड़े को शुरुआत से समझने के लिए यह वीडियो जरूरी है.