परिजनों ने पत्रकार की हत्या होने का शक जताया है.
असम चुनावों के बीच राज्य के प्रसिद्ध खेल पत्रकार पूर्वा ज्योति सूतिया की रहस्यमय हालत में उनके घर से शव बरामद हुआ है. पत्रकार का घर गुवाहाटी के हतीगांव इलाके के ज़ेवली पथ पर है.
प्रतिदिन टाइम्स की खबर के मुताबिक, रात में पत्रकार अपने घर के बाहर वाटर पंप चालू करने गए थे लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटे. इसके बाद सुबह सात बजे परिजनों ने उनकी लाश घर के बाहर देखी.

परिजनों ने पत्रकार की हत्या होने का शक जताया है लेकिन पुलिस ने कहा है कि पूर्वा ज्योति के शरीर पर किसी भी प्रकार के हथियार द्वारा मारे गए चोट के निशान नहीं हैं. हालांकि पुलिस ने कहा कि वह आगे मामले की जांच कर रही है.
गुवाहाटी में रहने वाले पूर्वा ज्योति कई मीडिया संस्थानों में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट काम कर चुके हैं. वह फिलहाल असम के डेली अखबार ‘नियोमिया बरता’ में असिस्टेंट एडिटर के पद पर काम करते थे.
 तमिलनाडु में एक न्यूज चैनल ने मीडिया की आजादी को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र
तमिलनाडु में एक न्यूज चैनल ने मीडिया की आजादी को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अनिल धारकर
नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अनिल धारकर