दिसंबर 26, 2024: सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे से आज का एक्यूआई

हर रोज़ ताकतवर और जवाबदेह लोगों के घर के बाहर हम करेंगे दूषित हवा की जांच और उनसे पूछेंगे सवाल.

यह कार्यक्रम वायु प्रदूषण को लेकर हमारी मुहिम ‘हवा का हक’ का हिस्सा है. आप इससे कैसे जुड़ सकते हैंं, जानने के लिए यहां क्लिक करें और हमें समर्थन देने के लिए यहां क्लिक करें.  

न्यूज़लॉन्ड्री ने 'हवा का हक़' नाम से अपनी मुहिम शुरू की है. इसके तहत हम हर रोज़ ले आएंगे यह शो जिसका नाम है ‘आज का #AQI’. हर रोज़ ताकतवार और जवाबदेह लोगों के घर के बाहर हम करेंगे दूषित हवा की जांच और उनसे पूछेंगे सवाल.

शो के तीसरे एपिसोड में हम पहुंचे सुप्रीम कोर्ट. इस एपिसोड में, हम वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा उठाए कदमों का जिक्र करेंगे. गुरुवार को कोर्ट परिसर के बाहर, हवा चलने के बावजूद एयर डिटेक्टर ने PM 2.5 का स्तर 270 और PM 10 का स्तर 310 दिखाया. गुरुवार की सुबह दिल्ली में एक्यूआई 340 या 'बहुत खराब' श्रेणी के आसपास रहा. 

यह सुप्रीम कोर्ट ही था जिसने सुनिश्चित किया कि एक्यूआई एक निश्चित स्तर तक पहुंचने पर आपातकालीन उपाय लागू किए जाएं. हाल ही में, इसने सरकार और अधिकारियों को इन उपायों को लागू करने में ढिलाई बरतने पर फटकार लगाई है.

यह कार्यक्रम वायु प्रदूषण को लेकर हमारी मुहिम ‘हवा का हक’ का हिस्सा है. आप इससे कैसे जुड़ सकते हैंं, जानने के लिए यहां क्लिक करें और हमें समर्थन देने के लिए यहां क्लिक करें. 

Also see
article image25 दिसंबर, 2024: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सिंह के घर से आज का एक्यूआई
article image24 दिसंबर, 2024: पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के घर से 'आज का एक्यूआई'

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like